
NEET Counselling 2019: सरकार ने बढ़ाई 230 सीटें, EWS से नहीं मिला फायदा, बढ़ी तारीख
भोपाल. नीट यूजी स्टेट लेवल काउंसिलिंग ( NEET Counselling 2019 ) में निम्न आय वर्ग वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने ईडब्ल्यूएस ( EWS ) योजना लागू की है। मध्यप्रदेश में 270 सीटों का इजाफा किया गया। गुरुवार को सीट चार्ट लागू होने के बाद इनकी संख्या घटकर 140 रह गई। आरक्षण रोस्टर के कारण इस कैटेगरी की सीटें अन्य में मर्ज हो गईं। इसका फायदा दूसरी कैटेगरी वाले छात्रों को मिलेगा।
एक दिन आगे बढ़ी काउंसिलिंग:
ईडब्ल्यूएस योजना में कम रजिस्ट्रेशन से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग एक दिन बढ़ाकर 28 जून कर दी है। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ी तो रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा और बढ़ाई जा सकती है। इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होकर योजना का लाभ ले पाएंगे। अभी तक 600 छात्रों ने ईडब्ल्यूएस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है।
नया शेड्यूल
21 से 28 जून तक रजिस्ट्रेशन
27 जून को सीटों की जानकारी
28 जून तक दर्ज करें आपत्ति
29 जून को निराकरण होगा
29 जून को जारी की जाएगी स्टेट मैरिट लिस्ट
29 जून से 3 जुलाई तक कर
सकेंगे च्वॉइस फिलिंग
06 जुलाई को सीट अलॉटमेंट
06 से 12 जुलाई तक प्रवेश
दिए जाएंगे 06 से 23 जुलाई तक अपग्रेडेशन की व्यवस्था
Published on:
28 Jun 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
